इस किताब को लिखने का मेरा मेंन मकसद यह था कि जिस सीक्रेट का इस्तेमाल करके बुद्ध, कबीर रविदास ओशो, विवेकानंद, सद्गुरु, तुकाराम, गुरु घासीदास, संत ज्ञानेश्वर, मीराबाई, नीलकंठ वर्णी, गुरुनानक, यीशु, आदि आदि ने ज्ञान प्राप्त किया और जिस सीक्रेट का इस्तेमाल करके बहुत सारे नेता, अभिनेता, महापुरुष पैदा हुए जैसे सम्राट अशोक, डॉ. अंबेडकर, कांशीराम, वामन मेश्राम, मार्टिन लूथर किंग, अब्राहम लिंकन, नेल्सन मंडेला, अरस्तू, प्लेटों, सुकरात, सिकंदर महान, लियो टॉलस्टॉय, ताऊलाजो, कन्फ्यूशियस, एडिशन, आइंस्टीन, वर्तमान अभिनेता शाहरुख खान आदि आदि। आज उस सीक्रेट को छुपा दिया गया है। इस्तेमाल सब ने किया लेकिन ओपन किसी ने नहीं किया क्योंकि यह ऐसा सीक्रेट है जिसको जानकर आप कुछ भी बन सकते हो कुछ भी प्राप्त कर सकते हो कुछ भी सीख सकते हो चाहे वह आध्यात्मिक जगत हो या भौतिक जगत हो क्योंकि इसके पहले मैं भी आम लोगों की तरह जिंदगी जी रहा था लेकिन जब से मुझे यह सीक्रेट मिला है इसने मेरी पूरी जिंदगी पलट कर रख दिया है इस सीक्रेट का इस्तेमाल करके मैंने बहुत सारे काम किया, बहुत कुछ सीख लिया। ये आपके माइंड को पूरी तरह क्रिएटिव बना देता है जिसके वजह से आप कोई भी काम तीन से चार दिनों के अंदर सीख सकते हो। ये इतना कमाल का सीक्रेट है। मतलब ये ऐसी चाभी है जिससे दुनिया का कोई भी ताला खोल सकते हो। इसलिए मैंने सोचा कि इसके बारे में लोगों को बताया जाए इसलिए मैंने इस जानकारी को पूरी एक किताब का रूप दे दिया ताकि अधिक से अधिक लोगों के पास यह सीक्रेट पहुंच सके और अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग करके बोधि प्राप्त कर सके या महापुरुष बन सकें। अब ये सीक्रेट क्या? यह कैसे काम करता है? इसके नियम क्या है? जानेंगे अगले चैप्टर में।